The vaccination campaign against Corona is gaining momentum. The Union Health Ministry said on Thursday that the Union Health Ministry said that so far a total of 98 lakh 46 thousand 523 doses of Kovid vaccine have been given in the country. 66 lakh 99 thousand 567 doses have been given to health workers, out of which the first dose has been given to 62 lakh 34 thousand 635 beneficiaries while the second dose has been given to 4 lakh 64 thousand 932 beneficiaries. So far, 31 lakh 46 thousand 956 doses of vaccine have been given to the front line workers.
कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी पकड़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक देश में कोविड वैक्सीन की कुल 98 लाख 46 हजार 523 डोज दी गई हैं। स्वास्थ्यकर्मियों को 66 लाख 99 हजार 567 डोज दी गई हैं जिसमें से पहली डोज 62 लाख 34 हजार 635 लाभार्थियों को दी गई है जबकि दूसरी डोज 4 लाख 64 हजार 932 लाभार्थियों को दी गई है। फ्रंट लाइन वर्कर्स को अब तक वैक्सीन की 31 लाख 46 हजार 956 डोज दी गई है।
#COVID19Vaccination #CoronaVaccine #oneindiahindi